योगी जी यहां तो जानवरों को खाने वाला राशन इंसानों में बांटा जा रहा है
योगी जी यहां तो जानवरों को खाने वाला राशन इंसानों में बांटा जा रहा है क्या आपके राज्य में इंसानों का कोई मोल नहीं
गौरतलव है कि जनपद अयोध्या के तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत ग्रामीणों में वितरित हो रहा राशन की स्थिति यह है कि उस गेहूं को इंसान तो दूर शायद ही जानवर खाएं एक ऐसा ही जीता जागता मामला मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मलेथू बुजुर्ग मे देखा गया सरकार कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया जिसमें पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर माह में दो बार राशन वितरण करने का फैसला लिया गया की जनता भूखी ना सोए लेकिन संबंधित विभाग उसमें भी नहले पर दहला खेल रहे है और वितरण हो रहे राशन में गेहूं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर इस तरह का भेज दिया कि आप उसे अपने उपयोग में नहीं ला सकते गंदगी से अंबार और पूरे गेहूं में कीड़े लगे हुए है जिसे देख कर ग्रामीणों के होश उड गये मे लेकिन ग्रामीण करे तो क्या करें बेचारे उसे खरीद कर दुकान पर बेचना ही मुनासिब समझा जब इस मामले पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार शंकर सिंह व विजैनपुर कोटेदार रामगोपाल यादव से बात चीत की गयी तो उन्होने ने बताया कि हम लोग गोदाम से जब राशन उठाते हैं तो बोरी में सील पैक होता है अब यहां खोलने के बाद उसके अंदर क्या निकलता है वह विभाग ही जाने इस बात को लेकर रामपुर ग्राम पंचायत निवासी राजेश कुमार यादव,विजय कुमार यादव,अखिल मिश्रा,शौरभ यादव,विकाश पान्डेय आदि लोगों ने जिलाधिकारी से आन लाईन सिकायत कर कार्यवाही की मांग की इस मामले पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर व पूर्तीनिरिक्षक मिल्कीपुर से बातचीत की तो उन्होने जल्द कार्यवाही का आस्वासन दिया