उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के चार स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बिहार। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्राइवेट सेक्रेटरी के साथ- साथ उनके कार्यालय के 3 अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद इन कर्मियों का भी सैम्पल लिया गया था.एतियातन संक्रमण की आशंका को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उनके कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर से हड़कंप मच गया है. ऐसी चर्चा है कि कई अधिकारियों को क्वारंटाइन किया जा सकता है.