संदिग्धावस्था में लापता किशोरी का 31 घंटे बाद नहर में उतराता मिला शव
रिपोर्ट: दुर्गेश शर्मा
अमेठी। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। लापता किशोरी की 31 घंटे बाद नहर में उतराता मिला शव। संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई थी किशोरी। नहर में डूबने की आशंका जता रहे थे परिजन। मुसाफिरखाना के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास मिला शव। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते चलें कि अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत पूरे चौहान कपूरचंदपुर गांव की घटना। जो की शनिवार दोपहर किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए। किशोरी का दुपट्टा नहर के किनारे पड़ा मिला. कुछ तैराक युवक नहर में घुसकर किशोरी की तलाश की गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत गांव पूरे चौहान कपूरचंदपुर में शनिवार दोपहर एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. लापता होने की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार लापता हुई किशोरी का दुपट्टा गांव से कुछ दूरी पर शारदा सहायक खंड 49 के किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने से चारों ओर सनसनी फैली हुई है।