साढ़े उन्नीस लाख सलाना पर पलहीपुर के गौरव को अमेरिका में मिली नौकरी
सुल्तानपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शहर से सटे दूबेपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान रामसरन यादव के बेटे गौरव को अमेरिका की मशहूर कम्पनी लोज़ ने नौकरी दी है। उन्हें 19 लाख चालीस हजार सालाना वेतन पर शुरुआत में बंगलौर में तैनाती मिली है। एनआईटी कुरुक्षेत्र से कंप्यूटर साइंस में शिक्षा पाने वाले गौरव ने अपनी सफलता जो चौरासी आश्रम के महाराज का आशीर्वाद बताते हुए गुरुजनों व माता पिता की प्रेरणा बताया। गौरव की सफलता पर गांव के लोग व राम शिरोमणि यादव, संजय सिंह उमेश बरनवाल वीरेंद्र शर्मा, पूर्व सांसद प्रत्याशी शकील अहमद प्रमोद सिंह आदि ने खुशी जताई है।