पुणे रेलवे स्टेशन पर समान/बैग सैनिटाइजेशन एवं रैपिंग की सुविधा प्रारम्भ
पुणे भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :

रेल यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पुणे रेल मंडल ने एक नए एवं अभिनव उपक्रम की शुरुआत की है Iइसके तहत यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान अपने साथ ले जाने वाले सामान/बैग को सैनिटाइज करने की सुविधा पुणे रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। पुणे स्टेशन पर रिजर्वेशन कार्यालय के पास के प्रवेश द्वार पर सामान/बैग सैनिटाइजर स्वचालित टनल मशीन लगाई गई है जो अल्ट्रावायलेट किरणों से सामान/बैग को सेनीटाइज करती है। इसके जरिए एक बैग/सामान 15 से 20 सेकेंड में सैनिटाइज हो जाता हैI यह जानकारी मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने दी है.
श्री झंवर ने बताया कि इसके साथ ही यहां पर यात्रियों को सामान/बैग रैपिंग की अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैI जिसका उपयोग यात्री अपने यात्रा के दौरान कर सकते हैं I
बैग/सामान सैनिटाइजेशन की सुविधा प्रति बैग/सामान रु. 10 की दर से तथा रैपिंग की सुविधा प्रति सामान/बैग रु.30 की दर से उपलब्ध है । यह दोनों सुविधाएं यात्रियों के लिए पूरी तरह स्वैच्छिक है I
पुणे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में पार्सल तथा लगेज के सैनिटाइजेशन की सुविधा भी अति शीघ्र प्रारंभ की जाएगी जिसमें हैंडहेल्ड अल्ट्रावायलेट मशीन का प्रयोग होगाI यहां पर ग्राहकों को ऐच्छिक रूप से अपना लगेज तथा पार्सल, सैनिटाइज करने की सुविधा सशुल्क प्राप्त होगी I