नाला एवं पुलिया बंद होने के कारण भीखी का पूरा सरवन पुर संपर्क मार्ग पर अमानीगंज खंडासा संपर्क मार्ग के बगल जलभराव
अमानीगंज/अयोध्या। भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट।
अमानीगंज खंडासा संपर्क मार्ग के बगल से भीखी का पूरा से होते हुए सरवनपुर संपर्क मार्ग पर लगभग तीन फिट जलभराव है जिससे इस रोड पर से राहगीरों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है इस रोड से लगभग एक दर्जन गांव का निकास इस रोड से इस रोड है रोड के किनारे से प्रधान द्वारा रोजगार योजना से नाला बनवाया गया था जब कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा नाला को पाट लिया गया और जिससे पानी का निकलना बंद हो गया है इससे गांव के संभ्रांत व्यक्तियों में रोष व्याप्त है इस संबंध में प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया व प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा नाला को पाट लिया गया है प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि मैं हर साल में नाला को साफ करवाता रहता हूं फिर भी गांव के कुछ लोगों द्वारा आए दिन नाला को पाट लिया जाता है जिससे पानी का निकलना दुर्लभ हो जाता है इसी प्रकरण को लेकर के प्रधान के ऊपर मुकदमा लिख जाने की नौबत आ गयी थी नाला पाट लिए जाने से इस समय सड़क पर जलभराव हो गया है लेकिन ना तो खंड विकास अधिकारी व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नहीं ध्यान दिया जा रहा है प्रधान का प्रतिनिधि का कहना है कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं आएगा तब तक मैं नाला की सफाई करवा सकता हूं।