मुजफ्फरपुर: जख्मी एलआईसी कर्मी की मौत , शाखा में शोक
मुज़फ्फरनगर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी एलआईसी कर्मी की शहर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात हो कि मृतक मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह एलआईसी मोतीपुर में सीएलआई पद पर कार्यरत थे। वे मोतीपुर शाखा से अपना कार्य निपटाने के बाद अपने आवास माड़ीपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में रतनपुरा एनएच 28 पार करते समय कार ने उन्हें ठोकर मार दी थी। इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गई थे।