“मास्क द टास्क”अभियान के तहत एनएसएस की छात्राओं ने सौंपे मास्क
कोंच बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुन्ना लाल तिवारी के निर्देशन में वैश्विक महामारी बन चुके कोविड -19 से बचाव हेतु चलाए जा रहे “मास्क द टास्क” अभियान के अंतर्गत स्थानीय अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय कोंच की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम की विभिन्न स्वयंसेविकाओं द्वारा निर्मित किये गए मास्क वितरण हेतु सौंपे गये। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा वर्मा एवं प्राचार्य डॉ अरविंद यादव, प्रबन्धक विपिन शुक्ला के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित लगभग एक हजार मास्क महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर अभिषेक रिछारिया(पुन्नी) के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राम जी यादव एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नईम बोबी को सौंपे गये। दूसरी ओर सूरज ज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं ने वितरण हेतु दो हजार हस्तनिर्मित मास्क अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार को सौंपे।इस अवसर पर योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष मिश्रा, सहायक अधिकारी सुनील कुमार, नोडल अधिकारी डॉ रामजी यादव, योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रतिनिधि डॉ मुहम्मद नईम, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के के सोनी आदि उपस्थित रहे।