जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार का कोटा किया निरस्त
बल्दीराय /सुल्तानपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। तहसील क्षेत्र के गांव दुर्गापुर उसरा में बीते कुछ माह पहले ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता एवं घटतौली का आरोप लगा कर उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने दुर्गापुर कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया
दुर्गापुर गाँव के दर्जन भर राशन कार्ड धारकों ने ग्राम पंचायत दुर्गापुर के कोटेदार दयानंद के ऊपर घटतौली राशन वितरण में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाकर शिकायत उप जिलाधिकारी बल्दीराय सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय ने कोटा निलंबित कर दिया था जांच विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंप दी थी
विभागीय अधिकारियों को जांच में राशन कार्ड धारकों की शिकायत सही पाई गई इधर कोटेदार दयानंद अपना बचाव रखते हुए स्पष्टीकरण विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया था लेकिन कोटेदार दयानंद द्वारा राशन कार्ड धारकों का बयान नहीं दिया गया था जिसके उपरांत विभाग के उच्च अधिकारियों ने धरातल पर इसकी जांच करवाई इसमें कोटेदार द्वारा की गई व्यापक अनियमितता पर धांधली की शिकायत को सही पाई गई
जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने पत्रांक संख्या 284 बटा 20 पर आदेश देते हुए उक्त कोटे का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया।