हरिकरण द्धिवेदी प्राइवेट आईटीआई बहुरावां के प्रांगण में 40 छात्रों की हुई कैंपस नियुक्ति
बल्दीराय/सुलतानपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। जनपद सुल्तानपुर के अंतर्गत हरिकरण द्धिवेदी प्राइवेट आईटीआई बहुरावां में 40 छात्रों की कैंपस नियुक्ति की गई।
बताते चलें कि लावा इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड नोएडा द्वारा हरिकरण द्धिवेदी प्राइवेट आईटीआई बहुरावां में आए हुए 80 छात्रों में से 40 छात्रों की कैंपस नियुक्ति की गई।
कंपनी की तरफ से कंपनी के एच आर परमानंद एवं अश्वनी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्त किया। संस्थान के प्रबंधक डॉ आरके द्विवेदी ने आए हुए कंपनी के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों को बधाई दिया।
और क्षेत्र के विकास में यह संस्थान मील का पत्थर साबित हो ऐसा बिचार प्रगट किया।
कमलेश मिश्र की रिपोर्ट