घटिया निर्माण से रोष,पीले ईंटो से हो रहा है नाली का निर्माण
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के मो0 मखदूम जादा स्थित हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक रह0 की विश्व प्रसिद्ध दरगाह के बाहर नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण कार्य मे पीले ईंटे का प्रयोग किये जाने से लोगो ने रोष ब्यक्त किया हैै।जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।नाली निर्माण में मानक के विपरीत ईंट के प्रयोग को लेकर मोहल्ले वासियो व दरगाह से जुड़े लोगों ने इस प्रतिनिधि को मौके पर प्रयोग में हो रहे पीले ईट को दिखाते हुए बताया कि इस संबंध में स्थल पर आये ठेकेदार से विरोध दर्ज कराकर पीले की जगह अव्वल ईंटे से नाला बनाये जाने की मांग की।मोहल्ले वासियो का आरोप है कि मानक के विपरीत घटिया निर्माण की जानकारी पालिका के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तक है लेकिन कमीशन बाजी के चक्कर मे सब मौन है। मखदूम साहब की दरगाह पर प्रतिदिन दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है,तमाम वाहनों से देश के कोने कोने से जायरीनों का वाहनो से आवागमन रहता है,प्रतिवर्ष होने वाले उर्स में देश विदेश से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है ऐसे में घटिया निर्माण कितना टिकाऊ रहेगा यह तो समय बताएगा लेकिन सरकारी धन के दुरुपयोग का कौन दोषी है यह कौन बताएगा। जानकर सूत्रो का कहना कि नाले के निर्माण कार्य का टेंडर 2018 में ही हो गया था तो अभी तक निर्माण कार्य क्यो नही हुआ,भरी बरसात में ही निर्माण कार्य क्यो हो रहा है,गड्ढा खुदने से दरगाह के अंदर जल भराव की समस्या से श्रद्धालुओं को रूबरू होना पड़ रहा है।लोगो ने पालिकाध्यक्ष जब्बार अली से हस्तक्षेप कर घटिया निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की गया है।