लडकियों के लिए लीला पुनावाला फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति आवेदन का अवसर
स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध
पुणे , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :
लीला पुनावाला फ़ाउंडेशन (एलपीएफ) शैक्षणिक स्तर पर होनहार लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्ति के माध्यम से हमेशा ही मदद करता आ रहा है.
2020 में इस परंपरा को 25 पूर्ण हुए है. इन यादगार वर्षों के दौरान, एलपीएफ ने 9300+ से भी अधिक ज़रूरतमंद लड़कियों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करके उनका जीवन बदल दिया है. लीला पुनावाला (पद्मश्री 1989, अध्यक्षा – एलपीएफ) और फिरोज पुनावाला (संस्थापक- ट्रस्टी, एलपीएफ) द्वारा शुरू किया गए इस अभियान की कई सफल कहानियाँ देखने मिलेगी, जहां कई छात्रवृत्ति पुरस्कारों ने सफलता का शिखर हासिल किया है.
वर्ष 2020-21 में इंजीनियरिंग, विज्ञान और फार्मेसी में स्नातकोत्तर और इंजीनियरिंग, विज्ञान, फार्मेसी और नर्सिंग में स्नातक अध्ययन के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाएगी. छात्रवृत्ति प्राप्त करने इच्छुक पुणे जिले की लडकियां
इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
छात्रवृत्ति आवेदन : https://www.lpfscholarship.com पर 1 सितंबर 2020 से उपलब्ध होगा.
अधिक जानकारी के लिए एलपीएफ वेबसाइट https://www.lilapoonawallafoundation.com पर जाएँ.
कृपया ध्यान दें कि सीमित फॉर्म पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.