गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगे एक ही परिवार के पांच बच्चे, तीन को बचाया जा सका
लखीसराय। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। लखीसराय में गांगा नदी स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच बच्चे डूब गए. मामला बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा पश्चिमी पंचायत के खुटहाडीह गांव का है. यहां गंगा नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच बच्चे डूब गए, जिनमें से तीन बच्चों को गंगा किनारे खड़ी एक महिला ने काफी सूझबूझ के साथ सुरक्षित निकाल लिया. वहीं एक बच्चे के शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से निकाला गया है और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.
तीन को बचा लिया गया, एक की लाश मिली, दूसरा लापता
बताया जाता है कि खुटहा के रहनेवाले गौतम सिंह के परिवार में यह हादसा हुआ है. उनके परिवार के ज्योति और हर्ष अपने तीन चचेरे भाइयों के साथ स्नान के लिए गंगा नदी गया था. गंगा नदी के किनारे में ही काफी गड्डा था. पांचों बच्चे गंगा में स्नान के लिए उतरे और गड्डे में जाते ही डूबने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर पास में खड़ी एक महिला की नजर इन लोगों पर पड़ी. उस महिला ने डूबते बच्चों को देखा तो अपनी सूझबूझ के साथ उसने अपनी साड़ी का एक सिरा गंगा नदी में डूब रहे बच्चों की ओर फेंका. यह साड़ी तीन बच्चों की पकड़ में आ गई, जिसके सहारे वे तीनों बाहर निकल आए. लेकिन ज्योति और हर्ष डूबते चले गए.