दतिया एसडीएम ने दिया सख्त निर्देश, किरायेदारों से किराया मांगने पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट: राहुल त्रिपाठी
दतिया/एमपी। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कोरोना वायरस को लेकर लगे लोक डाउन को दो महीने से ज्यादा गुजर गए ओर अभी कब तक लोक रहना है, कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन लोक डाउन ने किराए से रह रहे परिवारों और किराए से दुकान चला रहे लोगों के सामने किराया देने का संकट खड़ा कर दिया है। दो महीने से हाथ पर हाथ धरे बैठे लोगों को मकान मालिक घर से वेघर कर रहे हैं। नाई की दुकानों को सबसे अंत मे खुलने की अनुमति मिली। महज एक सप्ताह भी नहीं गुजरा। अब वे अपनी पहले की उधारी चुकाएं या फिर किराया भरें। अब इन्हें जिला प्रशासन से ही उम्मीद है। हालांकि दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान बताते हैं कि अगर कोई मकान अथवा दुकान मालिक किराया मांगने के लिए किराएदार पर दबाब बनाता है तो वह किरायेदार अपने क्षेत्र के संबंधित थाने में या फिर एसडीएम को आवेदन दे सकता है। आवेदन के बाद समन्धित मकान और दुकान मालिक पर कार्यवाही होगी। अगर मालिक किराया न देने पर दुकान य मकान खाली करवाने के लिए कहता है तो भी कार्यवाही होगी। क्योंकि संकट की घड़ी में अच्छे नागरिक की तरह हम एक दूसरे की मदद कर सकते है।