डी०एम,एस०पी ने किया फुर्सतगंज बार्डर का निरीक्षण
रिपोर्ट-दुर्गेश शर्मा भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क
डीएम अरुण कुमार और एस०पी ख्याती गर्ग ने रात्रि को फुर्सतगंज बार्डर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं जनपद अमेठी में मजरा बाबू का पुरवा ग्राम पंचायत अलीपुर विकासखंड जामों तहसील गौरीगंज में एक व्यक्ति (जो मुम्बई से आए थे) की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त मजरे के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए कोविड-19 के प्रभाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु अग्रिम आदेशों तक (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) अस्थाई रूप से सील करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, कंटेनमेंट जोन के समस्त व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण हेतु नोडल अधिकारी तथा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री व पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। कंटेनमेंट जोन में तत्काल की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में 37 सूत्री सूची तथा 20 सूत्री हैण्डआउट तथा घर-घर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग/स्क्रीनिंग हेतु प्रारूप तैयार कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हेतु संबंधित को निर्देश जारी किए गए हैं, तथा किसी भी अपरिहार्य स्थिति में जनपद स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244577 तथा कोरोना कंट्रोल रूम नंबर- 6394802956, 9936534636 पर संपर्क करने हेतु नंबर जारी किए गए हैं।