चाकू हमले से घायल अध्यापिका की हालत गम्भीर, लखनऊ रिफर धारा 307 के तहत एक नामजद अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अ योध्या -थाना गोसाईगंज इलाके में चाकू से घायल सहायक अध्यापिका की हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है। अध्यापिका स्कूटी से अपने गोसाईगंज से अपने मया ब्लाक के राजापुर सरैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में जा रही थी। रास्ते में उसके उपर प्राणघातक हमला हुआ। मामले में एक नामजद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। सीओ सदर का कहना है अभियुक्त की पहचान हो गयी है उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के गद्दौपुर में रहने वाली निधि सिंह मया ब्लाक के राजापुर सरैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। शुक्रवार को सुबह घर से विद्यालय जाने के लिए स्कूटी से निकली। वह जैसे ही विद्यालय से दो सौ मीटर पहले पहुंची थी कि कुछ चाकू से हमला हो गया। हमला करने वाले युवक का नाम सुधीर सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी चाचिकपुर ने चाकू से हमला कर दिया। युवती को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय फिर लखनऊ रिफर कर दिया गया।