सी बी एस ई बोर्ड में इंटरमीडिएट में 93.2% अंक पा कर स्कूल और गोरखपुर नगर का नाम बढ़ाया
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। सदर तहसील के कृष्णापुरम पूर्वी बसारतपुर के रहने वाले रत्ना मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोरखपुर के छात्र आशीष कुमार चौधरी माता-निर्मला चौधरी, पिता-मुक्तिनाथ चौधरी सीबीयससी बोर्ड में इंटरमीडिएट में(फिजिक्स–95%.केमिस्ट्री–94%.मैथ—87%. कंप्यूटर—-95%.अंग्रेजी—95%) *कुल *93.2%* अंक पा कर स्कूल और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया।इसके उत्साह वर्धन के लिए स्कूल प्रवन्धसमिति द्वारा उज्जल भविष्य की शुभकामना दिया गया,वही परिवार को लोगो ने मिठाई खिला कर उसका हौसला बढ़ाया ।आशीष कुमार चौधरी ने बताया कि मैं आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता हूँ।इसके लिये मुझे जितनी भी कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़े, करूंगा,मेरे सफलता का श्रेय मेरे माता ,पिता,परिवार व टीचर्स है।