बीकापुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाफिज गरीब उल्ला की सड़क दुघर्टना में मौत
देव कुमार पांडेय के साथ राकेश शुक्ल की रिपोर्ट:
बीकापुर/अयोध्या। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
नगर पंचायत बीकापुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि की दुर्घटना में मौत।
घर से समान लेने निकले प्रतिनिधि को बाइक सवार ने मारी टक्कर।पूर्व चेयरमैन बीकापुर जुलेखा खातून के पति थे हाफिज गरीब उल्ला।
बसपा नेता हाफिज गरीब उल्ला का घर के सामने बाइक घूमते हुए दूसरी बाइक से लगी टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए। जिला अस्पताल पहुचने पर हुई मौत। हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे का बताया जाता है। दूसरी बाइक पर सवार महिला व युवक निवासी कुडवार जनपद सुलतानपुर भी गम्भीर रुप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एंबुलेंस चालक ने साथ में किसी के ना होने के चलते घायल महिला और युवक को दिल अस्पताल ले जाने से इंकार किया गया। उसके बाद सूचना कोतवाली गई। कोतवाल इन्द्रेश यादव द्वारा कोतवाली से एक होम गार्ड जवान को भेजे जाने पर करीब 9:30 बजे घायल महिला और युवक को एम्बुलेंस लेकर जिला अस्पताल गई।