भारतीय अपना समाज पार्टी की बैठक संम्पन्न
गोरखपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :
आज गोरखपुर में भारतीय अपना समाज पार्टी(असपा) के कैम्प कार्यालय यशोधरा कुंज गोरखपुर में बैठक हुई ।बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने किया। जिसमें वार्ड नं 33 ब्लाक खजनी से जिला पंचायत प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह सैथवार जी एवं वार्ड नं 60 ब्लाक कौड़ीराम से श्रीमती सरोज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया और पार्टी किन किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी उस पर विचार किया गया |
इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी भय, भूख, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,पूर्वांचल राज्य बनवाने ,एवं जातीय आधारित कानून समाप्त कराने जैसे sc/st एक्ट एवं जातीय आरक्षण और सभी जातियो के गरीबो को सम्पूर्ण संरक्षण दिए जाने आदि की मांग को लेकर भारतीय अपना समाज पार्टी मैदान में उतरेगी ।इस अवसर पर सर्वश्री राष्ट्रीय सलाहकार एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मारवाङ इण्टर कालेज डॉ यस यन पाण्डेय मंडल अध्यक्ष गोरखपुर/व प्रत्याशी जिला पंचायत वार्ड नं 59 ब्लाक कौड़ीराम धर्मेन्द्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष अजय ओझा जिला सचिव लखेन्द्र सिंह महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह संजय सिंह अशोक शर्मा डॉ अजीज आलम पप्पू पाण्डेय विजय राय लोकनाथ सिंह इत्यादि पार्टी के कई लोग उपस्थित रहे।