भाई ही निकला भाई का हत्यारा
कूरेभार थाना कूरेभार के लखनेपुर गांव में मंगलवार को हुए प्रवासी मजदूर की हत्या मामले में सगा भाई ही निकला भाई का हत्यारा।पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल । स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनेपुर गांव में बीते मंगलवार को गांव निवासी शिवकुमार पुत्र उदयभान सिंह का रक्त रंजित शव गांव के बाहर मिला था।जिसके सम्बन्ध में उदयभान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 237/20के तहत आई पी सी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए और शक की सूई सगे भाई पर ही घूमी।सगे भाई देव कुमार सिंह पुत्र उदय भान सिंह को थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने धनपतगंज ब्लाक से 100 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।