बेला परसा व हंसवर में दो व्यक्तियों के करोना पाज़िटिव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया
अंबेडकर नगर, 21 जुलाई। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट । बसखारी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बेला परसा व हंसवर में दो व्यक्तियों के करोना पाज़िटिव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासनिक व चिकित्सकों की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त गांव में पहुंचकर कोराना पाजटिव व्यक्ति को आइसोलेशन में भेजकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने में जुट गए हैं। बताया जाता है कि कासिम अब्बास पुत्र अख्तर उम्र 23 वर्ष निवासी बेला परसा 5 दिन पहले हरियाणा से अपने गांव वापस आया था। जिसकी रिपोर्ट कल देर रात पॉजिटिव आई है। वही इसके पहले विकासखंड बसखारी के हंसवर के मोहम्मद वकील उम्र 62 वर्ष है जो कि कहीं बाहर गए नहीं थे। इनकी भी करो ना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनको कोरोनावायरस कैसे हुआ यह संसय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में चिकित्सकों की टीम के द्वारा परिवार के अन्य चार लोगों को एहतियातन कोविड-19 चिकित्सीय परीक्षण के लिए सैंपल भेज दिया गया है। जिसकी पुष्टि बसखारी सीएससी प्रभारी डॉ मार्कंडेय ने करते हुए बताया कि हंसवर व बेला परसा में 1-1 व्यक्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।