बदहवाश साड़ के हमले में युवक घायल
अमानीगंज। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। खण्डासा थाना क्षेत्र अर्न्तगत महुआ गाँव के ग्रामीण इन दिनों एक बदहवाश छुट्टा साड़ के आंतक सें काफी भयभीत है। साड़ का इस कदर आतंक है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। लोगों को देखते ही यह बदहवाश छुट्टा साड़ दौड़ा लेता है। बुधवार कों गांव के ही निवासी असलम बकरी चरा रहे थे देखते ही साड़ ने उन्हे दौड़ा लिया भागकर जान बचाने की कोशिश किया लेकिन साड़ उन पर हमलावर हो गया और साड़ के हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये । हमले में असलम की दो पसलियां टूट गई। आनन-फानन में क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में उनका ईलाज कराया गया । इसके पूर्व गाँव निवासी अलगू, कमलेश, राम अवतार ,अरविंद पांडे, नान्ह डाक्टर आदि आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। गाँव निवासी अरविन्द पाण्डेय नें इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज, पशु चिकित्साधिकारी अमानीगंज को दी। खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है टीम गठित कर साड़ को शीघ्र पकड़वाया जायेगा।