बाबू केदार नाथ सिंह का इक्कीसवां निर्वाण दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न
सुल्तानपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट।
धार्मिक रीतियों के अनुसार हवन पूजन कर दी गई बाबू जी को श्रद्धांजलि
परिजनों समेत संस्थान कर्मियों द्वारा बाबू जी की स्मृतियों और विचारों पर की गई चर्चा
मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये हुआ कार्यक्रम
कमला नेहरू संस्थान शैक्षिक समूह ने आज अपने पूज्य संस्थापक का इक्कीसवाँ निर्वाण दिवस धार्मिक रीतियों के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यज्ञ और हवन के प्रमुख होता के रूप मे अरविंद सिंह जी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पत्नी आशा सिंह, पूर्व विधानपरिषद सदस्य अशोक सिंह, विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह, डाँ.अखंड प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह आदि परिजनों के साथ अन्य लोग पूरी तरह सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।
इस अवसर पर एक स्मृति कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।संस्थापक जी को याद करते हुए प्राचार्य डाँ. राधेश्याम सिंह ने उनके विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके महान योगदान का स्मरण किया।उप प्राचार्य सुशील कुमार सिंह ने संस्थापक महोदय के दूरदृष्टि की चर्चा करते हुए उन्हें एक अप्रतिम राजनेता की तरह याद किया।प्रबंधक श्री विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह ने उन्हें अपना पथप्रदर्शक व प्रेरणास्रोत बताया।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल मे जनसेवा का संकल्प मैने पूज्य बाबा जी से प्रेरित होकर लिया।वैचारिक संगोष्ठी में लोग दूर दूर बैठे हुए थे।इस अवसर पर राजेश पांडेय, डाँ. वी.पी.सिंह, डाँ. पी.के. सिंह, रंजना सिंह, किरन सिंह, महेश प्रसाद जी,रत्नेश,अनिल सिंह,संजय विष्ट,एन.डी.सिंह, डाँ. विन्देश्वर सिंह ,राजेश्वर श्रीवास्तव, एफ.यू.अंसारी, मुन्ना भाई आदि प्राध्यापक, कर्मचारी व शुभचिंतक उपस्थित थे।