अधेड पर हुआ पाॅस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परैथा निवासी राकेश पुत्र सन्तराम के खिलाफ एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने घटना के करीब 6 दिन बाद धारा 354 क,504,506,7/8पॉस्को एक्ट व एससीएसटी एक्ट की 3(1)(द), 3(1)(ध)के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गौरतलब है कि करीब 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी बेटी बीते रोज रविवार को गांव के पीछे स्थित मेन्था के खेत में अपनी बकरियां चरा रही थी तभी अकेला मौका पाकर करीब 48 वर्षीय खेत मालिक राकेश ने रुपयों का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और फिर जैसे तैसे बचकर बेटी भागती हुई घर आयी और हम लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया।वहीं गुस्से से तमतमाये परिजन मुहल्ले के करीब दो दर्जन लोगों के साथ खेत पर जा पहुँचे थे और राकेश को पकड़कर उसे जमकर धुन डाला था जिसके बाद सूचना पाकर पहुँची 112 डायल पुलिस उक्त व्यक्ति को पकड़कर ले आयी थी।वहीं उक्त घटना के करीब 3 दिन बाद पीड़ित पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राकेश कोतवाली में पुलिस हिरासत में है और पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते उसके परिजन उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।