70 साल से ग्रामीणों की सड़क बनवाने की मांग नहीं हुई पूरी
अमेठी जनपद के ब्लॉक बहादुरपुर गांव पकरी का है।इस गांव की समस्या विगत 70 साल से ऐसे ही है यहां के विधायक बड़े-बड़े नेता जो कि चुनाव में बड़े-बड़े हवाई दावे करके चले जाते हैं लेकिन चुनाव बाद सब भूल जाते हैं।
इस सड़क पर मामूली बारिश होने के बाद लोगों का चलना दूभर हो जाता है। इस समय तो पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है इस रोड के संपर्क में कई गांव आते हैं जो कि तकरीबन 10 हजार से अधिक की आबादी है यह कच्ची सड़क जायस से निकलकर रायसेन राजापुर को जाती है जिस रास्ते पर गांव पकरी इब्राहिम का पुरवा सरदार का पुरवा ढाणी का पुरवा आदि गांव पड़ते हैं।
कारण इन गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।आपातकालीन स्थिति में गांव में एंबुलेंस आने को तैयार नहीं होती है।
ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग सांसद अमेठी स्मृति ईरानी व स्थानीय अधिकारियों से की है।